भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त संचालन समिति की पहली बैठक

First Meeting of India-Australia Joint Steering Committee

प्रश्न-हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त संचालन समिति की पहली बैठक कहां अयोजित हुई?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त संचालन समिति की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • उल्लेखनीय है कि यह बैठक अप्रैल, 2017 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल द्वारा भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध का मुकाबला करने के लिए दोनों पक्षों के सहयोग पर किए गए समझौता-ज्ञापन (MoU) का अनुपालन में आयोजित की गई है।
  • इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ एवं अतिवाद और कट्टरता की रोकथाम के लिए सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
  • इसके अलावा, इसमें अवैध वित्तीय लेन-देन, जालसाजी, साइबर अपराधों की रोकथाम पर भी चर्चा की गई।
  • मानक एवं मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित विषयों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच जानकारी साझा करने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=67516
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171441