भारत-ऑस्ट्रेलिया ट्वेंटी-20 शृंखला-2017

India-Austrelia twenty-20 series 2017

प्रश्न-हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया ट्वेंटी-20 शृंखला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कौन थे?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) डेविड वॉर्नर
(c) ग्लेन मैक्सवेल
(d) केन रिचर्डसन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा 3 ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैचों की शृंखला के साथ समाप्त हो गया। (13 अक्टूबर, 2017)
  • तीसरा मैच बारिश में धुल जाने के कारण शृंखला 1-1 से बराबरी पर रही।
  • शृंखला का दूसरा मैच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, (गुवाहाटी) में खेला गया।
  • यह इस मैदान पर खेला गया पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है।
  • शृंखला का पहला मैच भारत ने रांची में तथा दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में जीता था।
  • ट्वेंटी-20 शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एवं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे।

संबंधित लिंक
https://mumbaimirror.indiatimes.com/sport/cricket/india-vs-australia-2017/india-vs-australia-live-score-india-vs-australia-2nd-t20i-live-cricket-score-and-updates-from-guwahati/articleshow/61022219.cms
http://www.news18.com/cricketnext/news/india-vs-australia-2017-3rd-t20i-called-off-due-to-wet-outfield-series-shared-1-1-1545965.html