भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय शृंखला, 2017

Ind vs Aus 5th ODI match

प्रश्न-1 अक्टूबर, 2017 को संपन्न भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वॉर्नर
(c) हार्दिक पांड्या
(d) स्टिव स्मिथ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा। (17 सितंबर-13 अक्टूबर, 2017)
  • इस दौरान पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला संपन्न। (17 सितंबर-1 अक्टूबर, 2017)
  • भारत ने एकदिवसीय शृंखला 4-1 से जीत ली।
  • भारतीय आलराउडंर हार्दिक पांड्या को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • हार्दिक ने शृंखला में 222 रन बनाए तथा 6 विकेट प्राप्त किए।
  • शृंखला में सर्वाधिक 296 रन भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कुलटर-नाइल ने सर्वाधिक 10 विकेट प्राप्त किए।
  • शृंखला की समाप्ति के बाद भारत एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गया।
  • शृंखला का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टिव स्मिथ के कॅरियर का 100वां एकदिवसीय मैच था।
  • इसी मैच में भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
  • शृंखला के चौथे मैच में डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें एकदिवसीय मैच में शतक (124 रन) लगाया।
  • 100वें एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने।
  • यह वॉर्नर के वनडे कॅरियर का 14वां शतक (भारत के विरुद्ध दूसरा) था।
  • इस मैच में भारत पराजित हो गया और लगातार 10 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने से वंचित रह गया।
  • 14 वनडे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली जीत दर्ज की। इसमें से 11 हारे और दो बेनतीजा रहे।
  • पांचवे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे ने एकदिवसीय मैचों के पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रन की साझेदारी की।
  • वर्ष 2017 में यह 8वां अवसर था जब दोनों ने पहले विकेट के लिए 100+ रनों की साझेदारी की है। भारत के लिए यह उपलब्धि कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक बार है।
  • इसी मैच में रोहित शर्मा 6000 एकदिवसीय रनों का आंकड़ा पार करने वाले भारत के नौवें बल्लेबाज बने।
  • वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने कंगारू टीम के विरुद्ध किसी सीरीज को 4-1 से जीता है।
  • अभी तक भारत ने पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से पराजित किया था।
  • आजिंक्य रहाणे ने शृंखला के अंतिम चार मैचों में लगातार चार अर्द्धशतक लगाए।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/australia’s-tour-of-india-2017/stats/most-runs
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/bowling/most_wickets_career.html?id=11969;type=series
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/david-warner-becomes-first-australia-player-to-score-century-in-100th-odi-against-india-4865401/
https://www.sportskeeda.com/cricket/india-vs-australia-2017-fifth-odi-rohit-sharma-breaks-virat-kohli-s-record