भारत एवं आयरलैंड के मध्य समझौता

प्रश्न-भारतीय चार्टर्ड एकाउंट संस्थान (ICAI) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1949
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2018 को ‘भारतीय चार्टर्ड एकाउंट संस्थान’ और आयरलैंड के ‘इस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंट्स’ के बीच हुई ‘पारस्परिक मान्यता समझौते’ को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की।
  • उल्लेखनीय है, कि भारत एवं आयरलैंड के मध्य ‘पारस्परिक मान्यता समझौता 2010 में किया गया था।
  • इस समझौते से भारत एवं आयरलैंड के मध्य लेखांकन संबंधित ज्ञान, कारोबारी सहयोग के दायरे में वृद्धि होगी।
  • भारतीय चार्टर्ड एकांउट संस्थान ((ICAI) वर्ष 1949 में स्थापित एक वैधानिक संस्था है, जो लेखांकन व्यवसाय का नियंत्रण एवं नियमन करती है।

लेखक-राजकिशोर वर्मा

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1539058
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-the-mra-signed-in-2010-and-approves-fresh-mra-between-the-icai-and-the-institute-of-certified-public-accountants-ireland/
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/cabinet-approves-icais-pacts-with-nbaa-bibf/articleshow/65043952.cms