भारत-इथियोपिया संयुक्त आयोग की दूसरी बैठक

प्रश्न-हाल ही में भारत-इथियोपिया संयुक्त आयोग की दूसरी बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई, 2018 को भारत-इथियोपिया संयुक्त आयोग की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस वर्ष भारत-इथियोपिया के राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, इस परिप्रेक्ष्य में भी यह बैठक महत्वपूर्ण थी।
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जबकि इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इथियोपिया के विदेश मंत्री एच.ई. वर्कनेह गेबयेहु ने किया।
  • संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों पक्षों ने विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
  • यह चर्चा रक्षा सहयोग, ऋण शृंखलाओं मानव संसाधन विकास, क्षमता निर्माण व्यापार और निवेश, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों से आपसी संपर्क बढ़ाने आदि क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग के निर्माण पर केंद्रित रही।
  • दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में सहयोग सहित क्षेत्रीय और बहुपक्षीय स्तर पर पारस्परिक हित के विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29881/Second_IndiaEthiopia_Joint_Commission_Meeting