भारत-इंग्लैंड U-19 एकदिवसीय शृखंला, 2017

india u19 and england u19 one day series 2017

प्रश्न-8 फरवरी, 2017 को भारत-U19 एवं इंग्लैंड-U19 का पांचवां एकदिवसीय मैच टाई समाप्त हुआ। दोनों टीमों का अंतिम स्कोर क्या था?
(a) 220 रन
(b) 222 रन
(c) 2017 रन
(d) 226 रन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारत U-19 एवं इंग्लैंड U-19 खिलाड़ियों की 5 एकदिवसीय (वनडे) मैचों की शृंखला मुंबई में संपन्न। (28 जनवरी-8 फरवरी, 2017)
    आयोजन स्थल-वानखेड़े एवं ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम।
  • भारतीय युवा U-19 टीम ने यह शृंखला 3-1 से जीत ली।
  • 8 फरवरी को वानखेड़े में खेला गया शृंखला का पांचवां एवं अंतिम मैच टाई (Tied) समाप्त हुआ।
  • इंग्लैंड के 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 50 ओवर में 226 रन बनाकर आउट हो गई।
  • टाई मैच में भारतीय टीम के कप्तान अभिषेक शर्मा एवं इंग्लैंड के कप्तान मैक्स होल्डेन थे।
  • शृंखला में सर्वाधिक रन-शुभम गिल (351 रन), भारत-U19
  • शृंखला में सर्वाधिक विकेट-हेनरी ब्रुक्स (10 विकेट), इंग्लैंड-U-19
  • इंग्लैंड-U19 क्रिकेट टीम को 13-24 फरवरी, 2017 के मध्य नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की शृंखला खेलना शेष है।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/ci/content/series/1075092.html?template=fixtures
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/match/1075103.html