भारत-इंग्लैंड टी-20 शृंखला

India-England T20 series 2016-17

प्रश्न-1 फरवरी, 2017 को संपन्न भारत-इंग्लैंड टी-20 शृंखला में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) क्रिस जॉर्डन
(b) टाइमल मिल्स
(c) युजवेंद्र चहल
(d) सुरेश रैना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत-इंग्लैंड टी-20 शृंखला (पेटीएम ट्रॉफी) संपन्न। (26 जनवरी से 1 फरवरी, 2017)
  • प्रायोजक – पेटीएम (Paytm)
  • भारत ने 3 टी-20 मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली।
  • शृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलौर में खेला गया जिसे भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से पराजित कर जीत लिया।
  • ‘मैन ऑफ द मैच’- फाइनल एवं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ दोनों ही पुरस्कार भारत के युजवेंद्र चहल को प्रदान किया गया।
  • चहल ने फाइनल में 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए।
  • इस उपलब्धि के चलते चहल अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल होने वाले प्रथम भारतीय बने।
  • शृंखला में सर्वाधिक विकेट – 8, युजवेंद्र चहल (भारत)
  • शृंखला में सर्वाधिक रन – 126, जो रूट (इंग्लैंड)
  • रिषभ पंत और परवेज रसूल ने शृंखला में अपना पदार्पण अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला।
  • ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला गया पहला टी-20 मैच कप्तान के तौर पर विराट कोहली का पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था।
  • इस मैच में हार के साथ ही विराट क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच हारने वाले प्रथम भारतीय बने।
  • युजवेंद्र चहल एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 6 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने।
  • युजवेंद्र से पूर्व श्रीलंका के अजंता मेंडिस दो बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 6 विकेट प्राप्त कर चुके हैं।
  • इंग्लैंड ने तीसरे मैच में अपने 8 विकेट, 8 रन (19 गेंद) बनाने में खो दिए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है।
  • इंग्लैंड के 5 विकेट 0 पर आउट हुए।
  • इससे पूर्व न्यूजीलैंड ने वर्ष 1946 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्व टेस्ट मैच में वेलिंगटन के मैदान पर 8 विकेट खोकर 5 रन बनाए थे।
  • शृंखला के तीसरे मैच में एम.एस. धौनी ने 56 रन बनाकर अपने टी-20 कॅरियर का पहला अर्द्धशतक बनाया।
  • धौनी ने अपने 76 वें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच (62वीं पारी) में अर्द्धशतक बनाया जो अब तक का सर्वाधिक है।
  • इससे पूर्व आयरलैंड के गैरी विल्सन ने अपने 42वें टी-20 मैच में अर्द्धशतक बनाया था।
  • रिषभ पंत अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में पदार्पण करने वाले सबसे युवा (19 वर्ष, 120 दिन) भारतीय क्रिकेटर हैं।
  • रिषभ से पूर्व यह उपलब्धि इशांत शर्मा ( 19 वर्ष, 152 दिन) के नाम दर्ज थी।
  • इंग्लिश कप्तान इयॉन मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1500 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के प्रथम खिलाड़ी बने।
  • शृंखला की समाप्ति के बाद मॉगर्न के अंतरराष्ट्रीय टी-20 रनों की संख्या 67 मैचों में 1568 थी।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/india-v-england-2016/match/match/04
http://www.cricbuzz.com/cricket-series/2489/england-tour-of-india-2016-17/matches
http://www.espncricinfo.com/ci/content/story/1080564.html
http://www.bbc.com/sport/cricket/38832150