भारत-अफगानिस्तान टेस्ट शृंखला-2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-अफगानिस्तान टेस्ट शृंखला, 2018 के निम्न कथनों पर विचार करें?
(a) यह शृंखला बंगलुरू में संपन्न हुई।
(b) भारतीय टीम कोई भी टेस्ट मैच दो दिन में जीतने वाली पहली एशियाई क्रिकेट टीम बनी।
(c) अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान 21वीं सदी में जन्म लेने के बाद टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले पहले क्रिकेटर बने।
(d) उमेश यादव (भारत) ने टेस्ट मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारत-अफगानिस्तान के मध्य एकमात्र टेस्ट मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू में खेला गया। (14-18 जून, 2018)
  • भारत ने इस ऐतिहासिक टेस्ट के दूसरे दिन अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन के रिकॉर्ड अंतर से हराकर जीत दर्ज की। (14-15 जून, 2018)
  • भारत के 474 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 109 तथा दूसरी पारी 103 रन पर ऑल आउट हो गई।
  • 141 वर्ष के टेस्ट इतिहास में यह 21वां अवसर है जब किसी टीम ने कोई टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में जीता।
  • भारत, मात्र दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गयी।
  • अफगानिस्तान ने दोनों ही पारियों में कुल मिलाकर मात्र 66.3 ओवर का ही सामना किया।
  • टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा अवसर है जब कोई टीम एक ही दिन में दो बार आउट हुई है।
  • पदार्पण मैच खेलने वाली किसी भी टीम के लिए यह सबसे बड़ी हार है।
  • अफगानिस्तान पदार्पण टेस्ट मैच दो ही दिन में हारने वाली विश्व की दूसरी टीम बन गयी।
  • इससे पूर्व द. अफ्रीका ने 129 वर्ष पहले (1889) अपना पदार्पण टेस्ट मैच इंग्लैंड के विरूद्ध मात्र दो दिन में गंवाया था। हालांकि, वह टेस्ट तीन दिन का था।
  • लेकिन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला अवसर था जब कोई भी टीम पांच दिन के टेस्ट मैच में सिर्फ दो दिन में अपना पदार्पण टेस्ट मैच हार गई हो।
  • भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट प्राप्त किया।
  • ‘मैन ऑफ द मैच’-शिखर धवन (भारत)।
  • ‘शृंखला में सर्वाधिक रन’- शिखर धवन (भारत), कुल 107 रन।
  • ‘शृंखला में सर्वाधिक विकेट’-रवींद्र जडेजा (भारत), कुल 6 विकेट।
  • शृंखला में भारतीय कप्तान आंजिक्य रहाणे एवं अफगानिस्तान के कप्तान असघर स्टानिक जाई रहे।
  • 24 विकेट इस टेस्ट मैच में एक ही दिन गिरे। पिछली बार ऐसा 116 वर्ष पहले (ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 25 विकेट) पहले हुआ था।
  • अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान 21वीं सदी में जन्म लेने के बाद टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर (जन्म 28 मार्च, 2001) बन गए।
  • मुजीब अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट पदार्पण करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर (17 वर्ष 78 दिन) बने।
  • साथ ही मुजीब बिना कोई प्रथम श्रेणी मैच खेले टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले (First Class debut in a test match) पहले क्रिकेटर बने।
  • जून, 2017 में टेस्ट क्रिकेट का दर्जा प्राप्त करने के बाद यह अफगानिस्तान का प्रथम टेस्ट मैच था।
  • अफगानिस्तान टेस्ट मैच खेलने वाला विश्व का 12वां देश बना।
  • यह भारत में जून माह में खेला गया प्रथम टेस्ट मैच था। अब मात्र मई और जुलाई के महीने शेष हैं जिसमें कोई भी टेस्ट मैच भारत में नहीं खेला गया है।
  • टेस्ट क्रिकेट में यामिन अहमदाजाई ने अफगानिस्तान के लिए पहली गेंद फेंकी और साथ ही यामिन ने शिखर धवन के रूप में अफगानिस्तान के लिए पहला टेस्ट विकेट लिया।
  • अफगानिस्तान के लिए पहली गेंद मोहम्मद शहजाद ने खेली और वह 14 रन बनाकर रन आउट हुए।
  • जावेद अहमदी के रूप में इशांत शर्मा ने अफगानिस्तान का पहला टेस्ट विकेट लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.enavabharat.com/news/current-matches/story/222655.html
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/india-vs-afghanistan-live-cricket-score-test-live-streaming-5218172/