भारतीय हॉकी टीम का यूरोप दौरा, 2017

indian hockey europe toure

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारतीय हॉकी टीम के यूरोपीय दौरे में कौन-सा एक देश शामिल नहीं था?
(a) जॉर्जिया
(b) बेल्जियम
(c) नीदरलैंड
(d) aऑस्ट्रिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय हॉकी टीम का यूरोप दौरा संपन्न। (9-16 अगस्त, 2017)
  • इस दौरान भारत ने बेल्जियम, नीदरलैंड्स एवं ऑस्ट्रिया का दौरा किया।
  • भारत ने दौरे का समापन 3 जीत, 2 हार के साथ किया।
  • बेल्जियम के साथ दो मैचों की शृंखला में पराजय।
  • नीदरलैंड को दो मैचों की शृंखला में पराजित किया।
  • ऑस्ट्रिया के साथ एकमात्र मैच 4-3 से जीता।
  • भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह एवं उपकप्तान चिंग्लेसाना सिंह कांगुजम थे।

संबंधित लिंक
http://www.ibtimes.co.in/india-hockey-schedule-vs-netherlands-belgium-europe-tour-date-squads-time-live-score-737629
http://www.aninews.in/newsdetail-Ng/MzMwMDg5/india-outplay-austria-4-3-to-end-european-tour-on-high.htm
http://www.aninews.in/newsdetail-Ng/MzI5MjI4/india-lose-1-3-to-belgium-in-second-game-of-european-tour.html