भारतीय नौसेना का पहला स्वदेश निर्मित फ्लोटिंग डॉक (एफडीएन-2) का शुभारंभ

Launch of L&T Yard 55000 (Floating Dock – FDN 2)

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना का पहला स्वदेश निर्मित फ्लोटिंग डॉक (एफडीएन-2) का शुभारंभ किया गया। यह किसके द्वारा निर्मित किया गया है?
(a) गोवा शिपयार्ड लि.
(b) एलएंडटी शिप बिल्डिंग
(c) कोच्चि शिपयार्ड लि.
(d) शिपिंग कॉपार्रेशन ऑफ इंडिया लि.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2017 को वाइस एडमिरल डीएम देशपांडे की पत्नी अंजलि पांडे ने काटुपल्ली, चेन्नई में भारतीय नौसेना के पहले स्वदेश निर्मित फ्लोटिंग डॉक (एफडीएन-2) का जलावतरण किया।
  • यह एलएंडटी शिपबिल्डिंग द्वारा चेन्नई स्थित काटुपल्ली शिपयार्ड में निर्मित किया गया।
  • फ्लोटिंग डॉक (एफडीएन-2) एक स्वदेशी डिजाइन और प्लेटफार्म है जिसमें आर्ट मशीनरी और नियंत्रण प्रणाली लगी है।
  • जिसके द्वारा 8000 टन विस्थापन के युद्धपोतों को डॉक करने की क्षमता है।
  • इसमें उन्नत ऑटोमेटेड ब्लास्ट कंट्रोल सिस्टम के साथ उच्च क्षमता वाला ब्लास्ट पंप भी है।
  • इस डॉक में एफडीएन-2 के साथ नई प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया है जो खराब मौसम की स्थिति में मरम्मत और अन्य गतिविधियों को सुविधाजनक बनाता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165772
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=65585