भारतीय निर्वाचन आयोग ने आईसीएआई के सुझाव को माना

Kanpur will be the first to count the votes of the ICAI elections

प्रश्न-इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के केंद्रीय समिति एवं क्षेत्रीय समिति के सदस्यों के निर्वाचन का संचालन किस संस्था के द्वारा होता है?
(a)  वित्त मंत्रालय
(b) केंद्रीय निर्वाचन आयोग
(c)  राज्य निर्वाचन आयोग
(d) आईसीएआई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2018 को भारत के निर्वाचन आयोग ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंडेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सुझाव को मान लिया है।
  • अब आईसीएआई के चुनाव में पांच रीजन के मुख्यालय में ही वोटों की गणना होगी।
  • आईसीएआई का चुनाव भारत का निर्वाचन आयोग संचालित करता है।
  • इस संस्थान ने आयोग से संस्तुति की थी कि वह सभी रीजन में पड़े वोटों की गिनती उसी रीजन में करने की अनुमति दे।
  • अब तक हुए चुनाव में केंद्रीय समिति के सदस्य व सभी रीजन के सदस्यों के वोटों की गिनती दिल्ली में होती थी।
  • संस्थान के चुनाव में पहली बार सात राज्यों के वोटों की गिनती कानपुर में होगी।
  • कानपुर सेंट्रल, इंडिया का रीजनल काउंसिल का मुख्यालय है। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तराखंड आते हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-will-be-the-first-to-count-the-votes-of-the-icai-elections-18425022.html
https://naidunia.jagran.com/national-election-commission-recommends-consideration-of-ca-institute-will-be-held-in-kanpur-for-the-votes-of-7-states-2565981