भारतीय जिमनास्ट को डी-लिट की उपाधि

NIT Agartala offers DLit to Gymnast Dipa Karmakar

प्रश्न-हाल ही में अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने किस जिमनास्ट को डी-लिट प्रदान करने की घोषणा है?
(a) सानाथोई देवी
(b) दीपा करमाकर
(c) विकास गौड़ा
(d) शरथ गायकवाड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक एन.के. राय की घोषणानुसार जिमनास्ट दीपा करमाकर को डी-लिट की उपाधि प्रदान की जाएगी। (21 अक्टूबर, 2017)
  • यह उपाधि 11 नवंबर, 2017 को आयोजित इंस्टीट्यूट के 10वें दीक्षांत समारोह में दी जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त दो शिक्षाविदों आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक गौतम बिस्वास और जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विश्वजीत घोष को डीएससी की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.uniindia.com/nit-agartala-offers-dlit-to-gymnast-dipa-karmakar/other/news/1023570.html
http://www.youthincmag.com/42095-2
http://www.business-standard.com/article/news-ians/gymnast-karmakar-to-receive-degree-from-nit-117102100480_1.html
http://zeenews.india.com/hindi/sports/deepa-karmakar-gets-d-lit-from-nit/347394