भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा

INDIA’S TOUR TO THE WEST INDIES 23 Jun 2017 - 09 Jul 2017

प्रश्न-हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरा संपन्न हुआ। एकदिवसीय मैचों की शृंखला में किस खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) विराट कोहली
(b) जेसन होल्डर
(c) शिखर धवन
(d) आजिंक्य रहाणे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर 5 एकदिवसीय मैचों की शृंखला तथा एक ट्वेंटी-20 मैच खेला। ( 23 जून-9 जुलाई, 2017)
  • भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के अगुआई में एकदिवसीय शृंखला 3-1 से जीत ली। (6 जुलाई, 2017)
  • शृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
  • एकदिवसीय शृंखला में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर रहे।
  • एकदिवसीय शृंखला में सर्वाधिक रन (336) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) और कुलदीप यादव ने शृंखला में सर्वाधिक 8-8 विकेट प्राप्त किए।
  • शृंखला के अंतिम और पांचवें मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने के मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 18 शतक (102 पारियों में) लगाए हैं, जबकि सचिन ने 17 शतक (232 पारियों में) लगाए थे।
  • शृंखला के चौथे एकदिवसीय मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने 108 गेंदों पर 50 रन बनाए जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे धीमा अर्द्धशतक है।
  • इससे पूर्व 1999 में टीम इंडिया के सदगोपन रमेश ने केन्या के विरुद्ध वनडे मैच में 117 गेंदों में 50 रन बनाए थे।
  • धौनी से पूर्व दूसरे सबसे धीमे अर्द्धशतक का रिकॉर्ड सौरव गांगुली (105 गेंद) के नाम था। (विरूद्ध श्रीलंका, वर्ष 2005)
  • एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच 9 जुलाई को खेला गया जिसको वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से जीता।
  • वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने इस मैच में नाबाद 125 (62 गेंदों पर) रन बनाए।
  • टेवेंटी-20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया यह अब तक का उच्चतम स्कोर है।
  • यह अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट का तीसरा उच्चतम स्कोर है।
  • अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक 156 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच (इंग्लैंड के विरुद्ध, वर्ष 2013) के नाम है।
  • लुईस अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट में किसी एक ही टीम के विरुद्ध दो शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए।
  • इससे पूर्व अगस्त,2016 में लुईस ने फ्लोरिडा, अमेरिका में भारत के ही विरुद्ध शतक बनाया था।
  • लुईस के अतिरिक्त क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कुलम ने भी अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट में दो शतक बनाए हैं परंतु अलग-अलग टीमों के विरुद्ध।
  • इस प्रकार लुईस अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट में दो शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/west-indies-v-india-2017/results
http://www.cricbuzz.com/cricket-series/2587/india-tour-of-west-indies-2017/squads
http://www.espncricinfo.com/west-indies-v-india-2017/content/story/1110275.html