बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017

Border-Gavaskar Trophy 2017

प्रश्न-हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच संपन्न बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट शृंखला में मैन ऑफ द सीरीज किसे चुना गया?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) रविचन्द्रन अश्विन
(c) रवीन्द्र जडेजा
(d) चेतेश्वर पुजारा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मार्च, 2017 को भारत ने चौथे एवं अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीत ली।
  • इस शृंखला में 127 रन बनाने और 25 विकेट लेने वाले भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
  • जडेजा चौथे मैच में मैन ऑफ द मैच भी बने।
  • इस शृंखला का पहला मैच 23-25 फरवरी 2017 के बीच पुणे में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन से जीत लिया।
  • इस मैच में कुल 12 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ओ कीफे मैन ऑफ द मैच बने।
  • 4-7 मार्च, 2017 के बीच शृंखला का दूसरा मैच बंगलुरू में खेला गया, जिसे भारत ने 75 रन से जीत लिया और के.एल. राहुल मैन ऑफ द मैच बने।
  • 16-20 मार्च के बीच शृंखला का तीसरा मैच रांची में खेला गया, जो ड्रॉ रहा और दोहरा शतक लगाले वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • शृंखला में सर्वाधिक रनः 1. स्टीव स्मिथ-499 रन, 2. चेतेश्वर पुजारा-405 रन 3. के.एल. राहुल-393 रन।
  • सर्वाधिक विकेट : 1. रवींद्र जडेजा-25 विकेट 2. आर अश्विन-21 विकेट 3. नॉथन लियोन-19 विकेट।
  • इस शृंखला के दौरान कई रिकॉर्ड बने जो निम्न हैं-
  • विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की यह लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज जीत है।
  • टीम इंडिया ने टेस्ट खेलने वाले सभी 9 देशों को पिछली घरेलू सीरीजों में हराया है, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऐसा करने वाली भारत तीसरी टीम है।
  • कोहली की अनुपस्थिति में चौथे टेस्ट मैच की कप्तानी कर रहे भारत के 33 वें टेस्ट कप्तान आजिंक्य रहाणे अपने पहले ही मैच में विजय हासिल करने वाले 9वें भारतीय कप्तान बने।
  • तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 525 गेंदें खेलीं और 500 से अधिक गेंद खेलने वाले पहले भारतीय बने।
  • सत्र 2016-17 में भारत ने चार में से चार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज किया।
  • एक सत्र में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा तीसरे खिलाड़ी हैं।
  • रविचंद्रन अश्विन ने एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के डेल स्टेन (78) का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने सत्र 2016-17 में कुल 79 विकेट लिये।
  • वर्ष 1996-97 से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की अब तक 13 सीरीज खेली जा चुकी है, जिनमें 7 सीरीज टीम इंडिया और पांच सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जबकि वर्ष 2003-04 की सीरीज ड्रॉ रही थी।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/india-v-australia-2017/results
http://www.bcci.tv/india-v-australia-2017/news/2017/news/15817/virat-sums-up-outstanding-home-season
http://www.espncricinfo.com/india-v-australia-2016-17/content/story/1088751.html
http://indiatoday.intoday.in/story/r-ashwin-india-vs-australia-test-cricket/1/912629.html
http://www.oneindia.com/sports/cricket/border-gavaskar-trophy-is-back-here-are-india-s-5-heroes/3-cheteshwar-pujara-pf25204-2387087.html