बीईएल द्वारा कम्यूनिकेशन रेडियो लांच

Bharat Electronics Ltd (BEL) has unveiled a new communication radio

प्रश्न-16 फरवरी, 2017 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक नए संचार रेडियो का अनावरण किया गया। उसका नाम क्या है?
(a) आईआईएफ केटीएम II
(b) STARS एफएम III
(c) STARS-V मार्क III
(d) STARS आईआईएफ III
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2017 को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक नया संचार रेडियो, STARS-V Mark III का अनावरण किया गया।
  • इसका अनावरण एयरो इंडिया, 2017 शो के दौरान हुआ।
  • यह रेडियो पूर्णतः बीईएल में डिजाइन विकसित और निर्मित किया गया है।
  • यह एक मल्टी ब्रांड, उच्च डाटा दर सॉफ्टवेयर इंटेसिव आईपी रेडियो (IP Radio) है।
  • जिसमें मोबाइल तदर्थ नेटवर्किंग (मानेट) है जो 64 नोट्स की कार्यक्षमता का समर्थन करता है।
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की स्थापना 1954 में की गई थी।
  • इसका मुख्यालय बंगलुरू में है।

संबंधित लिंक
http://defenceaviationpost.com/aero-india-2017-bel-unveils-first-ever-digitised-radio-comm-set/
http://www.oneindia.com/india/aero-india-2017-bel-unveils-first-ever-digitised-radio-comm-set-2349639.html
http://www.thehindubusinessline.com/companies/bel-launches-communication-radio/article9547351.ece
http://www.dnaindia.com/bangalore/report-hal-co-ready-for-aero-india-1792856