बालकवि बैरागी

प्रश्न-हाल ही में बालकवि बैरागी का निधन हो गया। वह थे-
(a) पर्यावरणविद्
(b) शिक्षाविद्
(c) लेखक
(d) वैज्ञानिक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2018 को प्रसिद्ध कवि एवं लेखक तथा पूर्व सांसद बालकवि बैरागी का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 10 फरवरी, 1931 को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के मनासा तहसील के रामपुरा गांव में हुआ था।
  • वह वर्ष 1980 से 1984 तक मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे। वर्ष 1984 से 1989 तक लोकसभा सदस्य और बाद में राज्यसभा सदस्य भी रहे।
  • गीत, दरद दीवानी, दो टूक, भावी रक्षक देश आदि इनकी प्रमुख रचनाएं हैं।
  • उन्होंने कई हिन्दी कविताएं लिखीं, जिनमें से ‘झर गये पात बिसर गए टहनी’ प्रसिद्ध है।
  • उनके बचपन का नाम नंदराम दास बैरागी था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/noted-lyricist-poet-balkavi-bairagi-dies/article23878966.ece
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/noted-lyricist-poet-politician-balkavi-bairagi-dies-in-mp-118051300644_1.html
https://rajyasabha.nic.in/rsnew/pre_member/1952_2003/b.pdf