बाणसागर नहर परियोजना

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाणसागर नहर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 15 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री ने मिर्जापुर जिले में इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।
(b) इससे मिर्जापुर एवं इलाहाबाद के आस-पास के क्षेत्रों में 1.7 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी।
(c) परियोजना की लागत राशि 3420 करोड़ रुपये हैं।
(d) यह नहर परियोजना 1978 में शुरू की गई थी।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में बाणसागर नहर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस परियोजना से मिर्जापुर और इलाहाबाद के आस-पास के क्षेत्रों में 1.5 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित हो सकेगी।
  • यह नहर परियोजना 1978 में शुरू की गई थी।
  • परियोजना की लागत राशि 3420 करोड़ रुपये है।
  • इस परियोजना की अवधारणा लगभग चार दशक पूर्व बनाई गई थी।
  • वर्ष 2014 के बाद यह परियोजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का हिस्सा बनी।
  • इस परियोजना से लगभग 1,70,000 किसान लाभान्वित होंगे।
  • उत्तर प्रदेश में बाणसागर नहर परियोजना से लाभान्वित होने वाले जिले मिर्जापुर, इलाहाबाद, भदोही, सोनभद्र तथा चंदौली हैं।
  • ज्ञातव्य है कि बाणसागर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद नामक स्थान पर निर्मित अंतरराज्यीय बहुउद्देश्यी नदी घाटी परियोजना है।
  • यह परियोजना मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार का संयुक्त उद्यम है।
  • बाणसागर बांध सोन नदी पर निर्मित किया गया है।
  • इस बांध की ऊंचाई 67 मीटर और लंबाई 1020 मीटर है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में खुलने वाले 100 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन एवं मिर्जापुर चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास किया।
  • उन्होंने चुनार के बालूघाट में गंगा नदी पर नवनिर्मित पुल को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस पुल से मिर्जापुर एवं वाराणसी के मध्य संपर्क मार्ग सुगम होगा।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग, 76 E, वेलवन नदी पर निर्मित सेतु व पहुंच मार्ग, बेलन नदी के कोटा घाट पर पुल व पहुंच मार्ग का भी शिलान्यास किया।
  • उल्लेखनीय है कि इस नहर की लंबाई 171 किमी. हैं।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180592
https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/pm-modi-to-inaugurate-bansagar-canal-project-of-uttar-pradesh-912770
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b48aaf8-d500-4ee9-9bfb-2b750af72573.pdf