फ्रेंच ओपन, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई फ्रेंच ओपन टेनिस (रोलैंड गैरोस) प्रतियोगिता में महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) सिमोना हालेप
(b) स्लोन स्टीफेंस
(c) एंजेलिक कर्बर
(d) जेलेना ओस्टापेंको
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • टेनिस प्रतियोगिता फ्रेंच ओपन, 2018 (रोलैंड गैरोस) पेरिस, फ्रांस में संपन्न। (21 मई, 2018-10 जून, 2018)
  • लॉन टेनिस की इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता (वर्ष की दूसरी) के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
    विजेता-राफेल नडाल (स्पेन)
    उपविजेता-डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)
  • महिला एकल
    विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)
    उपविजेता-स्लोन स्टीफेंस (अमेरिका)
  • पुरुष युगल
    विजेता-पियरे ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस महुत (दोनों फ्रांस)
    उपविजेता-ओलिवर माराच (ऑस्ट्रिया) और मेट पैविक (क्रोएशिया)
  • महिला युगल
    विजेता-कैटरीना सिनियाकोवा और बारबोरा क्रेजसिकोवा (दोनों चेक गणराज्य)
    उपविजेता-मकोटो निनोमिया और इरी होजुमी (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-लतीशाचान (चान युंग-जन) (चीनी ताइपे) और इवान डोडिंग (क्रोएशिया)
    उपविजेता-गैब्रिएला डाब्रोवस्की (कनाडा) और मेट पैविक (क्रोएशिया)
  • राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन का खिताब 11वीं बार जीता है।
  • सिमोना हालेप ने फ्रेंच ओपन का खिताब पहली बार जीता है।
  • सिमोना हालेप तीसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थीं।
  • फ्रेंच ओपन में महिला एकल का खिताब सर्वाधिक बार अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस एवर्ट (7 बार) ने जीता है।
  • सिमोना हालेप ने पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rolandgarros.com/en-us/results/1?type=SM
https://www.rolandgarros.com/en-us/article/roland-garros-2018-simona-halep-beats-sloane-stephens-to-win-womens-singles-title
https://www.rolandgarros.com/en-us/photo-gallery/gallery-roland-garros-2018-champions?photo=0