फेयरी क्वीन

Fairy Queen

प्रश्न-हाल ही में विश्व का सबसे पुराना कार्यरत इंजन ‘फेरी क्वीन’ विरासत ट्रेन को किस स्टेशन से किस स्टेशन तक ले कर गया है?
(a) दिल्ली कैंट स्टेशन से रेवाड़ी स्टेशन
(b) दिल्ली कैंट स्टेशन से अम्बाला स्टेशन
(c) आनंद बिहार स्टेशन से रोहतक स्टेशन
(d) जयपुर स्टेशन से माउंट आबू तक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 फरवरी, 2017 को इंजन ‘फेयरी क्वीन’ विरासत ट्रेन को दिल्ली कैंट स्टेशन से हरियाणा के रेवाड़ी स्टेशन तक ले कर गया।
  • यह इंजन विश्व का सबसे पुराना कार्यरत भाप इंजन है।
  • इस लोकोमोटिव का निर्माण किट्सन, थॉम्पसन एवं हेबिट्सन ने लीड्स, इंग्लैंड में किया था।
  • यह वर्ष 1855 में कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) पहुंचा था।
  • प्रारंभ में लोकोमोटिव का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल में हावड़ा और रानीगंज के बीच हल्की ट्रेनों को लाने ले जाने के लिए किया गया।
  • वर्ष 1857 के भारतीय राष्ट्रीय विद्रोह के दौरान इस इंजन का उपयोग फौजी ट्रेन को खींचे जाने के लिए किया गया था।
  • बाद में इसे लाइन निर्माण ड्यूटी में बिहार में लगा दिया गया जहां यह वर्ष 1909 तक रहा।
  • वर्ष 1998 में इसे विश्व के सबसे पुरानी और नियमित रूप से कार्य करने वाले भाप इंजन के रूप में गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=158386
http://www.pib.nic.in/NEWSITE/hindirelease.aspx?relid=59516
http://indiatoday.intoday.in/story/fairy-queen-worlds-oldest-steam-locomotive-set-to-chug-again-on-indian-tracks/1/880086.html