फेमिना मिस इंडिया, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न फेमिना मिस इंडिया, 2018 के खिताब की विजेता कौन है?
(a) प्रियंका कुमारी
(b) मीनाक्षी चौधरी
(c) अनुकृति वास
(d) श्रेया राव कामवारापू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2018 को 55वें फेमिना मिस इंडिया, 2018 सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल इन्डोर स्टेडियम, मुंबई में संपन्न हुआ।
  • इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु की अनुकृति वास ‘फेमिना मिस इंडिया, 2018’ के खिताब की विजेता बनीं।
  • इस विजय के पश्चात उनको ‘मिस वर्ल्ड 2018’ की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • इस प्रतियोगता की प्रथम उपविजेता हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी और द्वितीय उपविजेता आंध्र प्रदेश की श्रेया राव रहीं।
  • इस प्रतियोगिता में 30 प्रतियोगियों के मध्य ‘फेमिना मिस इंडिया, 2018’ के खिताब के लिए प्रतियोगिता हुई।
  • प्रतियोगिता में अनुकृति वास ने ‘ब्यूटी विद् पर्पज’ का पुरस्कार जीता।
  • ज्ञातव्य है कि मिस इंडिया का आयोजन बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘फेमिना’ द्वारा किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.freepressjournal.in/entertainment/femina-miss-india-world-2018-crown-goes-to-anukreethy-vas/1300027
https://thenewsmill.com/tamil-nadus-anukreethy-vas-wins-femina-miss-india-2018/