‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ मोबाइल प्रयोगशाला

Country’s 'first' mobile food testing lab

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में देश की पहली ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ मोबाइल प्रयोगशाला का अनावरण किया गया?
(a)  छत्तीसगढ़
(b) गोवा
(c)  झारखंड
(d) असम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2017 को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परर्िकर ने गोवा में देश की पहली ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ मोबाइल प्रयोगशाला योजना शुरू की गई है।
  • यह केंद्र द्वारा पूर्णतः वित्तपोषित है।
  • केंद्र सरकार 5 वर्ष तक इस वाहन के रख-रखाव एवं लागत को भी वहन करेगा।
  • इससे खाद्य पदार्थों और विरूपताओं की मौके पर जांच के साथ ही लोगों को पोषण और सुरक्षित भोजन के महत्व के विषय में जागरूक (शिक्षित) करने में मदद मिलेगी।
  • अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त इस मोबाइल कार्यशाला से 15 मिनट के भीतर खाद्य एवं तरल पदार्थों की जांच की जा सकती है।

संबंधित लिंक
http://www.fssai.gov.in/home/food-testing/Food-Safety-on-Wheels.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/goa-cm-to-unveil-country-s-first-mobile-food-testing-lab-117120800521_1.html
http://www.republicworld.com/s/15143/what-if-you-could-test-food-and-water-quality-within-15-minutes