बैंक ऑफ बड़ौदा की व्यवहार्यता (Viability) रेटिंग

Fitch Places Bank of Baroda's VR on Rating Watch Negative on Merger Announcement

प्रश्न-हाल ही में किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने बी ऑ बी की व्यवहार्यता (Viability) रेटिंग को ‘रेटिंग वाच निगेटिव’ (RWN) पर रखा है?
(a) फिच
(b) स्टैंडर्ड एंड पूअर
(c) मूडीज (Moody’s)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2018 को अंतरराष्ट्रीय ‘क्रेडिट रेटिंग एजेंसी’ (साख दर-निर्धारक अभिकरण) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की व्यवहार्यता (Viability) रेटिंग को ‘नकारात्मक रेटिंग निगरानी’ (RWN) की श्रेणी में रखा है।




  • फिच ने यह कदम केंद्र सरकार द्वारा BOB को विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय करने के प्रस्ताव के बाद उठाया। BOB की व्यवहार्यता रेटिंग (VR) वर्तमान में ‘बीबी’ पर है।
  • फिच के अनुसार, विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय का बीओबी की वित्तीय स्थिति पर संभावित नकारात्मक प्रभाव हो सकता है।

[पंकज पांडेय ]

संबंधित लिंक
https://www.fitchratings.com/site/pr/10046085
https://www.business-standard.com/article/finance/fitch-places-bank-of-baroda-s-viability-rating-on-rating-watch-negative-118092600542_1.html