प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

प्रश्न-वाराणसी नगर निगम परिसर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सहयोग कन्वेंशन सेंटर किस देश के सहयोग से निर्मित किया गया है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 937 करोड़ रुपये की लागत राशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
  • उन्होंने वाराणसी राजातालाब में नवनिर्मित पेरिशेबल कार्गो सेंटर का लोकार्पण किया।
  • इसकी निर्माण लागत राशि 4.35 करोड़ रुपये हैं।
  • इस सेंटर में किसान अपनी फल-सब्जियों इत्यादि का भंडारण कर सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने 27.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हृदय योजनान्तर्गत 24 सड़कों का सुधार एवं निर्माण कार्य, 26.50 करोड़ रुपये की लागत राशि से निर्मित हृदय योजनांतर्गत पोल एवं लाइट प्रोजेक्ट, बसनी ग्राम पेयजल पाइप परियोजना और जयापुर ग्राम पेयजल पाइप परियोजना का लोकार्पण किया।
  • उन्होंने वाराणसी शहर गैस वितरण प्रणाली (निर्माण लागत राशि 50 करोड़ रुपये) का भी लोकार्पण किया।
  • प्रधानमंत्री ने वाराणसी नगर निगम परिसर में निर्मित अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ का शिलान्यास किया।
  • इस सेंटर की निर्माण लागत राशि 186 करोड़ रुपये हैं।
  • इसका निर्माण जापान के सहयोग से किया गया है।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कचनार, राजातालाब में आयोजित कार्यक्रम स्थल से ही वाराणसी-बलिया एम.ई.एम.यू. ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इसके अलावा उन्होंने वाराणसी में पंचकोस परिक्रमा मार्ग और स्मार्ट सिटी मिशन एवं नमामि गंगे के तहत कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b4a35ef-f4bc-455b-b040-6d640af72573.pdf
https://timesofindia.indiatimes.com/city/varanasi/pm-narendra-modi-brings-projects-worth-34000-crore-for-east-up/articleshow/64983899.cms