प्रथम भारतीय ओलंपिक तैराक का निधन

India's first Olympic swimmer, passes away

प्रश्न-हाल ही में किस प्रथम भारतीय ओलंपिक तैराक का निधन हो गया?
(a) शमशेर खान
(b) सुलेमान बट
(c) सलीम अली
(d) लियाकत खान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारत के प्रथम ओलंपिक तैराक शमशेर खान का आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में निधन हो गया। (15 अक्टूबर, 2017)
  • 1956 मेलबर्न ओलंपिक में खान ने 200मी. बटरफ्लाई और बेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
  • खान इन स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने में असफल रहे थे।
  • 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में इनके नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/indias-first-olympic-swimmer-shamsher-khan-dead/article19867060.ece
http://www.deccanchronicle.com/sports/in-other-news/161017/first-olympian-swimmer-dead.html
http://www.timesnownews.com/sports/article/india-first-olympic-swimmer-shamsher-khan-passes-away/107461