पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास आजमगढ़ के मंदुरी में किया।
(b) यह एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगा।
(c) इसकी लंबाई 354 किमी. होगी।
(d) यह एक्सप्रेस-वे ग्राम चांद सराय (लखनऊ) से ग्राम हैदरिया (गाजीपुर) तथा निर्मित किया जाएगा।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ के मन्दुरी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया।
  • यह 6 लेन (एक्सपेन्डेबल टू 8 लेन) का प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे होगा इसकी लंबाई 341 किमी. होगी।
  • यह एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होगा।
  • यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ सुल्तानपुर रोड (NH-56) पर स्थित लखनऊ के ग्राम चांद सराय से गाजीपुर जिले में उत्तर प्रदेश- बिहार की सीमा से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 19 पर स्थित हैदरिया ग्राम तक निर्मित किया जाएगा।
  • यह उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबडेकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगा।
  • इस परियोजना की निर्माण अवधि 3 वर्ष (36 माह) निर्धारित की गई है।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण वर्ष 2021 तक पूरा किया जाना लक्षित है।
  • इस एक्सप्रेस-वे के निकट उद्योग-कारखाने भी स्थापित किए जाएंगे।
  • राज्य सरकार की योजना गोरखपुर, अयोध्या एवं इलाहाबाद को भी एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की है।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा कराया जाएगा।
  • यह एक्सप्रेस वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से भी जुड़ेगा।
  • इस परियोजना की संपूर्ण लागत राशि 23349 करोड़ रुपये तथा अनुमानित निर्माण लागत राशि 11,836.02 करोड़ रुपये है।
  • इस पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग/टेक ऑफ हेतु सुल्तानपुर जिले में 4.70 किमी. लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी।
  • परियोजना के आस-पास के गांवों की जनता को सुगम आवागमन की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b4a16d1-ce74-4153-bbf6-50910af72573.pdf
http://upeida.in/site/writereaddata/siteContent/package/PE-P3.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=73232