पाकिस्तान में हिंदू मैरिज बिल, 2016

Pakistan approves Hindu Marriage Bill

प्रश्न-पाकिस्तान के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(1) सिंध पाकिस्तान का पहला प्रांत है, जहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय अपनी शादियों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
(2) सितंबर, 2016 में पाकिस्तान के निचले सदन (नेशनल असेंबली) ने ‘हिंदू मैरिज बिल, 2016’ पारित कर दिया था।
(3) 1 जनवरी, 2017 को उच्च सदन (सीनेट) ने भी इसे पारित कर दिया।
(a) कथन 1 और 2 सत्य है।
(b) कथन 1, और 3 सत्य है।
(c) कथन 2 और 3 सत्य है।
(d) सभी कथन सत्य है।
उत्तर-(a)
संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • 2 जनवरी, 2017 को पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार पर सीनेट कार्यात्मक समिति ने सर्वसम्मति से हिंदू मैरिज बिल-2016 को मंजूरी दे दी है।
  • अब यह बिल पाकिस्तान के उच्च सदन (सीनेट) में पेश किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान के निचले सदन ने इस बिल को पास कर दिया है।
  • ध्यातव्य है कि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट सीनेटर नसरीन जलील ने बिल को मंजूरी हेतु सीनेट के पटल पर रखा।
  • इस हिंदू मैरिज बिल के पारित हो जाने पर पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय द्वारा अपने रीति-रिवाजों एवं परंपराओं से की गई शादी को मान्यता प्राप्त होगी और इसे शादी के 15 दिनों के अन्दर पंजीकृत कराना होगा।
  • मुसलमानों के ‘निकाहनामा’ की तरह ही हिंदुओं को भी शादी के प्रमाण-पत्र का दस्तावेज; ‘शादीपरात’ मिलेगा।
  • विधेयक के अनुसार पुरुष और महिलाएं दोनों ‘तलाक’ के लिए अर्जी दे सकते हैं और तलाकशुदा होने के बाद वे फिर से शादी कर सकेंगे।
  • ध्यातव्य हो कि पाकिस्तान बनने के बाद से वहां रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय-हिंदुओं की शादी आदि से संबंधित सामाजिक व्यवहारों के लिए पाकिस्तान में कोई भी कानून नहीं था।
  • इस दिशा में प्रथम प्रयास पाकिस्तान के सिंध प्रांत द्वारा किया गया।
  • 15 फरवरी, 2016 को सिंध प्रांत ने हिंदू विवाह अधिनियम पारित किया था।
  • उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी का प्रतिशत 1.6 है और वे मुख्यतः सिंध में ही ज्यादा हैं।

संबंधित तथ्य
http://www.thehindu.com/news/international/pakistan-approves-hindu-marriage-bill/article8213284.ece
http://www.dawn.com/news/1305970
http://www.na.gov.pk/uploads/documents/1393931873_197.pdf
http://www.thehindu.com/news/international/Pakistan%E2%80%99s-landmark-Hindu-marriage-bill-inches-closer-to-enactment/article16978339.ece