पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

General Election to the Legislative Assemblies of Goa, Manipur, Punjab, Uttarakhand and Uttar Pradesh, 2017

प्रश्न- 4 जनवरी, 2017 को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इन पांच राज्यों में पूर्वोत्तर का कौन-सा राज्य शामिल है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2017 को चुनाव आयोग (EC) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।
  • ये पांच राज्य क्रमशः-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा हैं।
  • उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 7 चरणों में चुनाव होंगे।
  • उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान 11 फरवरी, 2017 को होगा।
  • दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर मतदान 15 फरवरी, 2017 को होगा।
  • तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान 19 फरवरी, 2017 को होगा।
  • चौथे चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान 23 फरवरी, 2017 को होगा।
  • पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों पर मतदान 27 फरवरी, 2017 को होगा।
  • छठवें चरण में 7 जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान 4 मार्च, 2017 को होगा।
  • सातवें चरण में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान 8 मार्च, 2017 को होगा।
  • उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा जिसमें 84 अनुसूचित जाति (SC) तथा 2 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।
  • उत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान एक चरण में 15 फरवरी, 2017 को संपन्न होगा।
  • पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों पर मतदान एक चरण में 4 फरवरी, 2017 को होगा।
  • गोवा की कुल 40 विधानसभा सीटों पर मतदान एक चरण में 4 फरवरी, 2017 को होगा।
  • पूर्वोत्तर के एकमात्र राज्य मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों क्रमशः 4 मार्च तथा 8 मार्च, 2017 को होगा।
  • सभी पांच राज्यों की मतगणना 11 मार्च, 2017 को होगी।
  • इस बार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में उम्मीदवार 28 लाख रुपये जबकि गोवा और मणिपुर में 20 लाख तक ही खर्च कर सकते हैं।
  • पांच राज्यों की कुल 690 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 16 करोड़ से अधिक लोग मतदान में भाग लेंगे।

संबंधित तथ्य
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN1_04012017.pdf
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN2Corrigendum_04012017.pdf