पटना हवाई अड्डे पर नए घरेलू टर्मिनल भवन तथा अवसंरचना निर्माण को मंजूरी

प्रश्न-पटना हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल के निर्माण के बाद इस हवाई अड्डे की प्रतिवर्ष यात्री क्षमता बढ़कर कितनी हो जाएगी?
(a) 2.7 मिलियन
(b) 3.5 मिलियन
(c) 3.75 मिलियन
(d) 4.5 मिलियन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने पटना हवाई अड्डे पर नए घरेलू टर्मिनल और संबंधित अवसंरचना के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • नए घरेलू टर्मिनल और संबंधित अवसंरचना की निर्माण लागत राशि 1,216.90 करोड़ रुपये (अनुमानित) होगी।




  • नए टर्मिनल के निर्माण के बाद इस हवाई अड्डे की यात्री क्षमता बढ़कर प्रतिवर्ष 4.5 मिलियन हो जाएगी।
  • वर्तमान में इस हवाई अड्डे की प्रतिवर्ष यात्री क्षमता 0.7 मिलियन है।




  • नया टर्मिनल भवन 65,155 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा जिसमें 18,650 वर्ग मीटर क्षेत्र भूतल होगा।
  • नए भवन में विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=75376
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/government-approves-new-domestic-terminal-building-at-patna-airport/articleshow/65967910.cms