पंजाब मंत्रिमंडल द्वारा अनधिकृत रूप से विकसित कॉलोनियों एवं भवनों को नियमित करने की नीति को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में पंजाब मंत्रिमंडल ने किस तिथि से पहले अनाधिकृत रूप से विकसित कॉलोनियों एवं भवनों नियमित को करने की नीति को मंजूरी प्रदान की?
(a) 19 नवंबर, 2017 से पहले
(b) 26 जनवरी, 2018 से पहले
(c) 19 मार्च, 2018 से पहले
(d) 2 अक्टूबर, 2018 से पहले
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • v   3 अक्टूबर, 2018 को पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 19 मार्च, 2018 से पहले की अनाधिकृत रूप से विकसित कॉलोनियों एवं भवनों को करने की नीति को मंजूरी प्रदान की गई।
  • v  इस नीति से बिल्डरों एवं निवासियों को सरकार द्वारा प्रदत्त मूलभूत सुविधाओं यथा जलनिकासी, बिजली, पानी तथा सड़के आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।




  • v  अनाधिकृत रूप से विकसित कॉलोनियों को चार भागों में विभाजित किया गया है, जिनमें वे कॉलोनिया शामिल है। जिनके क्रमशः तक 25% से कम, 25-50% तक, 50-75% तक तथा 75% तक भवनों को बेचा जा चुका है।

[रमेश चन्द्र]

संबंधित लिंक
http://punjab.gov.in/key-initiative?p_p_id=pressrelaese_WAR_PressReleaseAdminportlet&p_p_lifecycle=0&p_p_state=normal&p_p_mode=view&p_p_col_id=column-1&p_p_col_pos=1&p_p_col_count=2&_pressrelaese_WAR_PressReleaseAdminportlet_articleid=31038&_pressrelaese_WAR_PressReleaseAdminportlet_mvcPath=%2Fhtml%2Fpressrelaese%2Fdisplay_content.jsp&_pressrelaese_WAR_PressReleaseAdminportlet_groupid=10179