पंचायत की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के लिए राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Nation-wide training programme launched for Elected Women representatives (EWRs) of Panchayats

प्रश्न-हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतों की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के लिए राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किस स्थल पर लांच किया गया?
(a) जयपुर
(b) रांची
(c) पटना
(d) भोपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अप्रैल, 2017 को महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतों की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के लिए राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रांची में आयोजित किया गया।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायतों की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की क्षमता और शासन संचालन और कौशल बढ़ाना है, जिससे कि वह गांव का प्रशासन बेहतर ढंग से संचालित कर सकें।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से किया।
  • कार्यक्रम के तहत इंजीनियरिंग (सड़क, नाली, शौचालय आदि निर्माण), वित्त, सामाजिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में महिला प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • कार्यक्रम के पहले चरण में झारखंड के 40 मास्टर प्रशिक्षण राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रांची में प्रशिक्षित किए जायेंगे।
  • अगले चरण में 3000 निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को झारखंड के सिमडेगा, पाकुड़ और चतरा में इन प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60480
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161083