न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड

SKYCITY NEW ZEALAND OPEN 2017

प्रश्न-6 अगस्त, 2017 को संपन्न न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता की महिला एकल विजेता रातचानोक इंतानोन किस देश से संबंधित हैं?
(a) मलेशिया
(b) चीनी ताइपे
(c) थाईलैंड
(d) जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र, 2017 की न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड प्रतियोगिता ऑकलैंड में संपन्न। (1 से 6 अगस्त, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता- ली चियुक ईयु (हांगकांग)
    उपविजेता- वांग त्जु-वेई (चीनी ताइपे)
  • महिला एकल
    विजेता- रातचानोक इंतानोन (थाईलैंड)
    उपविजेता- साइना कावाकामी (जापान)
  • पुरुष युगल
    विजेता- चेन हुंग-लिंग एवं वांग ची-लिन (दोनों चीनी ताइपे)
    उपविजेता- ओंग ईयु सिन एवं तिएओ ईए यी (दोनों मलेशिया)
  • महिला युगल
    विजेता- विवियन हू काह मुन एवं वून खी वेई (दोनों मलेशिया)
    उपविजेता- अयाको सकुरामोतो एवं युकिको ताकाहाता (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता- रोनाल्ड रोनाल्ड एवं अनीसा सौफीका (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता- सावन सेरासिंधे एवं सेतियाना मापसा (दोनों ऑस्ट्रेलिया)

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/results/3024/skycity-new-zealand-open-2017/podium
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=75BDC00F-C74C-4EB6-8AB5-EAB4C813F708