नैनसेन शरणार्थी पुरस्कार, 2018

प्रश्न- 1 अक्टूबर, 2018 को किसे यूएनचसीआर (UNHCR) द्वारा वर्ष के नैनसेन शरणार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) डॉ. समीरा हार्निश
(b) डॉ. इवान अटार अडाहा
(c) डॉ. फिलियो ग्रांडी
(d) डॉ. जोए बिडेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2018 को दक्षिणी सूडानी सर्जन डॉ. इवान अटार अडाहा (Dr. Evan Atar Adaha) को यूएनएचसीआर (UNHCR) द्वारा वर्ष 2018 के नैनसेन शरणार्थी पुरस्कार (Nansen Refugee Award) से सम्मानित किया गया।




  • इस पुरस्कार के तहत स्विट्जरलैंड और नॉर्वे की सरकारों द्वारा प्रदत्त 150,000 अमेरिकी डॉलर और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है।

[विवेक कुमार त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक
http://www.unhcr.org/nansen-refugee-award.html
http://www.unhcr.org/uk/about-fridtjof-nansen.html