निरंतर पर्यटन सर्वेक्षण, 2017-20

Kerala Tourism launches Continuous Tourist Survey 2017-20

प्रश्न-हाल ही में पर्यटन के विकास के लिए किस राज्य ने निरंतर पर्यटन सर्वेक्षण, 2017-20 योजना लांच की है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2017 को केरल पर्यटन विभाग ने केरल में पर्यटन के विकास की वृद्धि के लिए तीन वर्षीय निरंतर पर्यटन सर्वेक्षण (CTS), 2017-20 योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के लिए केंद्र सरकार 25 लाख रुपये की निधि प्रदान करेगी और यह 2017-2020 नमूना सर्वेक्षण मेसर्स डाटामेशन कंसल्टेंट्स के सहयोग से चलाया जायेगा।
  • सर्वेक्षण का उद्देश्य पर्यटकों के हित, उनकी उम्र, जनसांख्यिकीय विवरण, यात्रा का कारण और पर्यटन की प्रकृति का अध्ययन करना है।
  • इस योजना के अंतर्गत पर्यटन स्थल होटल, नावघर, घरों, आयुर्वेद केंद्रों और टूर आपरेटरों आदि को भी शामिल किया जायेगा।
  • केरल राज्य का उद्देश्य वर्ष 2021 तक घरेलू पर्यटकों की संख्या को दोगुना तथा विदेशी पर्यटकों की संख्या में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करना है।
  • पिछले पांच वर्षों में केरल की जीडीपी में पर्यटन 7-10 प्रतिशत योगदान दे रहा है।

संबंधित लिंक
https://tourismbreakingnews.com/kerala-tourism-launches-continuous-tourist-survey-2017-20-cts/
http://indiatoday.intoday.in/story/kerala-tourism-launches-continuous-tourist-survey-2017-20/1/1064589.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/kerala-tourism-launches-continuous-tourist-survey-2017-20-117100900375_1.html
https://www.traveltrendstoday.in/news/states/item/5352-kerala-launches-tourist-survey-2017-20