निदाहास ट्रॉफी, 2018

प्रश्न-18 मार्च, 2018 को संपन्न टी-20 त्रिकोणीय शृंखला निदाहास ट्रॉफी में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) शिखर धवन
(c) वाशिंगटन सुंदर
(d) युजवेंद्र चहल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश के मध्य टी-20 त्रिकोणीय शृंखला निदाहास ट्रॉफी 2018, कोलंबो, श्रीलंका में संपन्न। (6-18 मार्च, 2018)
  • श्रीलंका की स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस ट्रॉफी का आयोजन किया गया।
  • सिंहली भाषा के निदाहास शब्द का अर्थ ‘स्वतंत्रता’ (Freedom) होता है।
  • प्रायोजक-हीरो (Hero)
  • फाइनल स्थल-आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका।
  • फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से पराजित कर प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीत लिया।
  • ‘फाइनल में मैन ऑफ द मैच’-दिनेश कार्तिक (भारत), 8 गेदों पर 29 रन।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-वाशिंगटन सुंदर (भारत), युजवेंद्र चहल के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक 8-8 विकेट।
  • ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन’-कुसल परेरा (श्रीलंका), 204 रन।
  • पहले मैच में भारत के विजय शंकर ने अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 पदार्पण किया।
  • तीसरे मैच में बांग्लादेश ने टी-20 में अपना सर्वाधिक स्कोर (215 रन) बनाया।
  • श्रीलंका तीसरा मैच हार गया और टी-20 में 50 मैचों में हार का सामना करने वाला पहला देश बन गया।
  • चौथे मैच में भारत के के.एल. राहुल टी-20 में हिट विकेट (गेंदबाज-जीवन मेंडिस, श्रीलंका) आउट होने वाले प्रथम भारतीय बने।
  • छठवें मैच में श्रीलंका के कुसल परेरा एक ही विरोधी टीम (बांग्लादेश) के खिलाफ 5 टी-20 अर्द्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
  • भारत टी-20 फाइनल में जीत के लिए दिये गए सर्वाधिक रनों (167 रन) के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल करने वाली पहली टीम बनी।
  • भारत के दिनेश कार्तिक किसी टी-20 इंटरनेशनल के फाइनल में अंतिम बॉल पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले पहले क्रिकेटर बने।
  • इससे पूर्व यह कारनामा कोई नहीं कर सका है।
  • हालांकि कार्तिक से पूर्व चार क्रिकेटर टी-20 में अंतिम गेंद पर छक्का मारकर जीत दिला चुके हैं।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1133811.html
http://www.espncricinfo.com/series/18547/scorecard/1133823/bangladesh-vs-india-final/
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1133811.html?view=records
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/22715208/stats-sixes-galore-prolific-pair-kusals
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/india-sri-lanka-bangladesh-tri-series/nidahas-trophy-final-dinesh-karthiks-epic-and-other-last-ball-finishes-in-t20is/articleshow/63359854.cms
https://www.crictracker.com/nidahas-trophy-2018-final-bangladesh-vs-india-statistical-highlights/