नासा द्वारा 12 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन

Indian American Raja Chari among 12 new astronauts chosen by NASA

प्रश्न-हाल ही में नासा द्वारा अंतरिक्ष मिशन हेतु 12 चयनित अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की गयी। इन चयनित अंतरिक्ष यात्रियों में भारतीय-अमेरिकी मूल का कौन अंतरिक्ष यात्री शामिल है?
(a) कल्पना चावला
(b) सुनीता यादव
(c) राजा चारी
(d) आर. वेंकटेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को नासा द्वारा अपने अंतरिक्ष मिशन हेतु 12 चयनित अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की गयी।
  • इन चयनित अंतरिक्ष यात्रियों में एक भारतीय-अमेरिकी राजा चारी का नाम भी शामिल है।
  • अन्य चयनित अंतरिक्ष यात्रियों के नाम निम्न हैं-कायला बैरोन (Kayla Barron), जेना कार्डमैन, मैथ्यू डोमिनिक, रॉब कुलिन, जोनाथन किम, वारेन ‘वुडी’ होवुर्ग, रॉबर्ट हिंस, जैस्मिन मोघबेली (Jasmin Moghbeli), लोरल ओ’हारा (Loral O’Hara) डॉ. फ्रांसिस्को ‘फ्रैंक’ रूबियो, और जेसिका वाटकिन्स।
  • इन 12 यात्रियों का चयन 18,300 आवेदकों में से किया गया है।
  • यह सभी यात्री अगस्त माह से जॉनसन में 2 वर्षीय प्रशिक्षण की शुरूआत करेंगे।
  • प्रशिक्षण प्राप्ति के पश्चात उन्हें विभिन्न प्रकार के मिशन सौंपे जा सकते हैं।
  • ध्यातव्य है कि नासा द्वारा चयनित इन अंतरिक्ष यात्रियों में 7 पुरुष और 5 महिलाएं हैं।

संबंधित लिंक
https://www.nasa.gov/astronauts/biographies/raja-chari/biography
http://zeenews.india.com/space/raja-chari-indian-origin-astronaut-among-12-new-members-selected-by-nasa-know-more-about-him-2013255.html
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/indian-american-among-12-new-astronauts-chosen-by-nasa/article18804905.ece