नासा का मानवरहित एयरक्रॉफ्ट

प्रश्न-हाल ही में नासा द्वारा पहली बार चेज प्लेस के बिना सार्वजनिक एयर स्पेस में कौन-से बड़े मानव रहित विमान को उड़ाया गया?
(a) इखाना एयरक्राफ्ट
(b) ऐरोजेट एसडी 2
(c) वी-बैट
(d) रेडियोप्लेन क्यू 1
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2018 को नासा द्वारा पहली बार चेज प्लेन के बिना सार्वजनिक एयर स्पेस में एक बड़े मानव रहित विमान को उड़ाया।
  • यह विमान है- इखाना (Ikhana) एयरक्रॉफ्ट।
  • यह उपलब्धि आपातकालीन खोजों और बचाव अभियानों तथा जंगल की आग की निगरानी और उससे बचाव इत्यादि में मददगार साबित होगी।
  • ‘इखाना’ ने कैलिफोर्निया स्थित एडवर्ड्स के आर्मस्ट्रांग फ्लाइट रिसर्च सेंटर से उड़ान भरी और Class-A एयरस्पेस में प्रवेश कर गया।
  • Calss-A एयरस्पेस, 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित होता है।
  • जहां वाणिज्यिक एयरलाइन्स उड़ान भरते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/press-release/nasa-flies-large-unmanned-aircraft-in-public-airspace-without-chase-plane-for-first
https://www.firstpost.com/tech/news-analysis/nasas-unmanned-aircraft-ikhana-successfully-flown-in-us-public-airspace-4508957.html
http://www.newsweek.com/ikhana-nasa-has-just-flown-unmanned-aircraft-public-airspace-976094
https://indianexpress.com/article/technology/science/nasas-remotely-piloted-ikhana-aircraft-flies-solo-through-us-public-airspace-5215761/