नासा का आवाजरहित भावी सुपरसोनिक विमान

प्रश्न-निम्न में से कौन-सा नासा का आवाजरहित भावी सुपरसोनिक यात्री विमान है?
(a) एक्स प्लेन
(b) बेल एक्स-2
(c) डेल्टा 2
(d) बीएसी-221
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने आवाजरहित भावी सुपरसोनिक यात्री विमान बनाने हेतु समझौता किया।
  • पहली बार नासा एक ऐसा प्रायोगिक सुपरसोनिक विमान बनाने वाला है जो अपनी श्रेणी के अन्य विमानों की तरह शोर नहीं करेगा।
  • नासा ने इस विमान को ‘एक्स प्लेन’ नाम दिया है।
  • नासा ने अपने इस महत्वाकांक्षी परियोजना हेतु अमेरिकी कंपनी ‘लॉकहीड मार्टिन’ एयरोनॉटिक्स’ से 24.75 करोड़ डॉलर में अनुबंध किया है।
  • कंपनी इस ‘एक्स-प्लेन’ का निर्माण कर नासा को 2021 तक सौंपेगी।
  • प्रस्तावित विमान 94 फुट लंबा, 29.5 फुट विंगस्पैन और ईंधन के साथ 32,300 पौंड वजनी होगा।
  • यह 55000 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भरेगा और इसके कॉकपिट में सिर्फ एक पायलट होगा।
  • सामान्य तौर पर इसकी गति 1512 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी जिसे अधिकतम 1,593 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ाया जा सकेगा।

संबंधित लिंक
http://ddinews.gov.in/sci-tech/nasa-set-build-quiet-supersonic-planes
https://www.space.com/40187-lockheed-martin-building-quiet-supersonic-jet.html