नक्श लायलपुरी

Urdu poet, lyricist Naqsh Lyallpuri dead

प्रश्न-हाल ही में नक्श लायलपुरी का निधन हो गया। वह थे?
(a) हिन्दी कवि
(b) उर्दू शायर
(c) उर्दू शायर एवं गीतकार
(d) चित्रकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2017 को प्रसिद्ध उर्दू शायर और गीतकार नक्श लायलपुरी का निधन हो गया। तक 88 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 24 फरवरी, 1928 को वर्तमान पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के लायलपुर में हुआ था।
  • उनका असली नाम जसवंत राय शर्मा था।
  • उनकी बतौर गीतकार पहली फिल्म  ‘जुग्गू’ (वर्ष 1952) थी जिसमें उन्होंने ‘अगर तेरी आंखों से आंखें मिला दूं’ गीत लिखा था।
  • उनकी अन्य प्रसिद्ध फिल्मों में ‘चेतना’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’ ‘तुम्हारे लिए’ एवं ‘घरौंदा’ भी शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://bhasha.ptinews.com/news/1538711_bhasha
http://navabharat.net.in/archives/18172
http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/urdu-poet-lyricist-jaswant-rai-sharma-aka-naqsh-lyallpuri-dead-4486367/
http://timesofindia.indiatimes.com/entertainment/hindi/bollywood/news/urdu-poet-and-lyricist-naqsh-lyallpuri-passes-away/articleshow/56717793.cms