सौर ऊर्जा से संचालित नौका

India's first solar boat launched in Kochi

प्रश्न-केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वाईकोम नाव घाट (वेम्बनाड झील) में आयोजित एक समारोह में सौर ऊर्जा से संचालित 75 मीटर नौका का शुभारंभ किया। नौका का क्या नाम है?
(a) हिमगिरी
(b) विक्रांत
(c) आदित्य
(d) धनुष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2017 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वाईकोम नाव घाट (वेम्बनाड झील) में आयोजित एक समारोह में सौर ऊर्जा से संचालित 75 मीटर नौका ‘आदित्य’ का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।
  • इसका निर्माण कोच्चि स्थित नैवाल्ट (Navalt) सोलर एंड इलेक्ट्रिक बोट्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।
  • इस नौका की छत पर 78 सौर पैनल लगे हैं।
  • यह नौका बिना किसी शोर और मामूली कंपन के साथ अधिकतम 7.5 नॉट्स (14 किमी./घंटा) की गति से चल सकती है।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/city/kochi/keralas-first-solar-powered-boat-launched/articleshow/56512131.cms