देश की पहली सौर ऊर्जा पैनल युक्त डीईएमयू (DEMU) ट्रेन का उद्घाटन

Railways launches first DEMU train with solar-powered coaches at Delhi

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहां देश की पहली सौर ऊर्जा पैनल युक्त डीईएमयू (DEMU) ट्रेन का उद्घाटन किया?
(a) मुंबई
(b) चंडीगढ़
(c) नई दिल्ली
(d) गांधीनगर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2017 को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली में देश की पहली सौर ऊर्जा फलक (Panel) युक्त डीईएमयू (DEMU: Diesel Electrical Multiple Unit) ट्रेन का उद्घाटन किया।
  • यह ट्रेन सराय रोहिल्ला, स्टेशन दिल्ली से फारुख नगर स्टेशन हरियाणा तक चलेगी।
  • ट्रेन के 6 कोचों में कुल 16 सोलर पैनल लगे हैं जिससे मिलने वाली ऊर्जा से गाड़ी के डिब्बों में प्रकाश व्यवस्था एवं पंखों का संचालन किया जाएगा।
  • इस ट्रेन में बैट्री बैंक की एक अद्वितीय सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें उपयोग के लिए विद्युत ऊर्जा का संचयन किया जाएगा।
  • ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत निर्मित इन सौर पैनलों की लागत 54 लाख रुपये है।
  • गौरतलब है कि विश्व में ऐसा पहली बार हुआ है कि सोलर पैनलों का इस्तेमाल रेलवे में ग्रिड के रूप में हो रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि रेल मंत्री ने रेल बजट 2016-17 में घोषणा की थी कि रेलवे सौर ऊर्जा से अगले 5 वर्षों में 1,000 मेगावॉट बिजली पैदा करेगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/RailMinIndia/status/885729393036939264
https://twitter.com/PTI_News/status/885821704026546176/photo/1
http://www.moneycontrol.com/news/india/railways-launches-indias-first-solar-powered-train-all-you-need-to-know-2326055.html
http://www.hindustantimes.com/photos/india-news/photos-india-s-first-1600-hhp-solar-demu-train-launched/photo-u6TaG25wQdA5aa0fR4WNcI.html