देवधर ट्रॉफी, 2017-18

प्रश्न-देवधर ट्रॉफी, 2017-18 का खिताब किसने जीता?
(a) इंडिया ‘ए’
(b) इंडिया ‘बी’
(c) कर्नाटक
(d) पूर्वी क्षेत्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत की घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता देवधर ट्रॉफी, 2017-18 (45वां संस्करण) धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में संपन्न। (4-8 मार्च, 2018)
  • 8 मार्च, 2018 को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया।
  • फाइनल मैच में इंडिया ‘बी’ की टीम ने कर्नाटक को 6 विकेट से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
  • इंडिया ‘बी’ के खिलाफ 107 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले रविकुमार समर्थ को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • इस प्रतियोगिता में कुल 3 टीमों इंडिया ‘ए’, इंडिया ‘बी’ और कर्नाटक ने प्रतिभाग किया।
  • कर्नाटक के कप्तान करुण नायर और इंडिया ‘बी’ के कप्तान श्रेयस अय्यर थे।
  • प्रतियोगिता में 3 मैचों में रविकुमार समर्थ ने सर्वाधिक 309 रन बनाए।
  • कर्नाटक के गेंदबाज एस. गोपाल ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 7 विकेट प्राप्त किए।
  • ज्ञातव्य है कि देवधर ट्रॉफी ‘A’ श्रेणी का घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट है जिसका नामकरण प्रो.डी.बी. देवधर के नाम पर किया गया है।
  • डी.बी.देवधर को ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडियन क्रिकेट’ कहा जाता है।
  • वर्ष 1973-74 से प्रारंभ देवधर ट्रॉफी का खिताब अभी तक सर्वाधिक बार उत्तरी क्षेत्र ने जीता है।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1118607.html
http://www.espncricinfo.com/series/8737/scorecard/1118799/india-b-vs-karnataka-final/
http://www.espncricinfo.com/ci/content/squad/index.html?object=1118607