दस नए स्वच्छ दर्शनीय स्थलों के तीसरे चरण का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख परियोजना ‘स्वच्छ आइकॉनिक स्थल’ (एसआईपी) के तीसरे चरण का शुभारंभ कहां से किया गया?
(a) ब्रह्म सरोवर मंदिर
(b) सबरीमाला मंदिर
(c) माणा गांव
(d) कण्वाश्रम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2018 को स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख परियोजना ‘स्वच्छ आइकॉनिक स्थल’ (एसआईपी) के तीसरे चरण का शुभारंभ माणा गांव, उत्तराखंड में किया गया।
  • यह गांव उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के पास स्थित है।
  • माणा गांव में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से जुड़ी चार प्रमुख गतिविधियों की भी शुरूआत की गई जिसके लिए 26.87 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
  • इन चार प्रमुख गतिविधियों में सामुदायिक सोख गड्ढे एवं खाद (कंपोस्ट) के गड्ढे तैयार करना, जैव एवं कार्बनिक एवं अकार्बनिक अपशिष्ट को अलग-अलग करने वाले केंद्र की स्थापना और तरल अपशिष्ट की निकासी हेतु नालियां निर्मित करना शामिल है।
  • तीसरे चरण के अंतर्गत दस नवीन महत्वपूर्ण दर्शनीय (आइकॉनिक) स्थलों पर जहां कार्यक्रम की शुरूआत की गई, अग्रलिखित हैं-राधवेंद्र स्वामी मंदिर, (कुरनुल, आंध्र प्रदेश), हजारद्वारी पैलेस (मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल), ब्रह्म सरोवर मंदिर (कुरूक्षेत्र, हरियाणा); विदुर कुटी (बिजनौर, उत्तर प्रदेश); माणा गांव (चमोली, उत्तराखंड), पैगांग झील (लेह-लद्दाख, जम्मू एवं कश्मीर), नागवासुकी मंदिर (इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश); इमा कैथल/मार्केट (इम्फाल, मणिपुर), सबरीमाला मंदिर (केरल) और कण्वाश्रम (उत्तराखंड) हैं।
  • ज्ञातव्य है स्वच्छ आइकॉनिक स्थलों के प्रथम चरण का शुभारंभ वर्ष 2016 में द्वितीय चरण का शुभारंभ नवंबर, 2017 में किया गया था।
  • चरण प्रथम और चरण द्वितीय के आइकॉनिक स्थलों में हुई प्रगति के आकलन की वार्षिक समीक्षा इस माह के उत्तरार्द्ध में हैदराबाद के ऐतिहासिक स्थल चारमीनार में की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72690
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179904
http://zeenews.india.com/india/ten-new-swachh-iconic-places-launched-under-swachh-bharat-mission-2116016.html