दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

प्रश्न-हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) हाशिम अमला
(b) एबी डीविलियर्स
(c) जेपी डुमिनी
(d) डेल स्टेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2018 को दक्षिण अफ्रीका के 34 वर्षीय एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
  • एबी डीविलियर्स का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डी विलियर्स है।
  • विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीबिलियर्स ने वर्ष 2004 में पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • वर्तमान में डीविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के साथ जुड़े हुए हैं। इससे पूर्व वह डेल्ही डेयरडेबिल्स से खेल चुके हैं।
  • डीविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय कैरियर एक नजर में-
  • टेस्ट-114 मैच, 191 पारियों में 50.66 के औसत से 8765 रन, उच्चतम स्कोर 278 रन, 22 शतक, 46 अर्द्धशतक।
  • एक दिवसीय-228 मैच, 218 पारियों में 53.50 के औसत से 9577 रन, उच्चतम स्कोर-176 रन, 25 शतक, 53 अर्द्धशतक।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20-78 मैच, 75 पारियों में 26.12 के औसत से 1672 रन, उच्चतम स्कोर-79, 10 अर्द्धशतक।
  • डीविलियर्स ने टेस्ट मैचों में 2 विकेट और एकदिवसीय मैचों में 7 विकेट प्राप्त किए हैं।
  • संन्यास के बाद भी डीविलियर्स घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे।
  • डीविलियर्स के नाम अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 31 गेंदों में शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है।
  • डीविलियर्स को वर्ष 2010, 2014 और 2015 में आईसीसी द्वारा ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/sport/cricket/ab-de-villiers-retires-from-international-cricket/article23969306.ece
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/ab-de-villiers-retires-from-international-cricket-south-africa-5188307/