थाईहोट चाइना ओपन, 2016

THAIHOT CHINA OPEN 2016

प्रश्न-थाईहोट चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) सुन यू
(b) साइना नेहवाल
(c) पी.वी. सिंधु
(d) ग्रेसिया पोली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • फूजौ (चीन) में संपन्न (15 से 20 नवंबर 2016)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-जान ओ जोर्गेंसन (डेनमार्क)
    उपविजेता-चेन लोंग (चीन)
  • महिला एकल
    विजेता-पी.वी. सिंधु (भारत)
    उपविजेता-सुन यू (चीन)
  • उल्लेखनीय है कि ओलंपिक खेलों में रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु का यह पहला वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब है।
  • पी.वी. सिंधु तीसरी भारतीय शटलर (दूसरी महिला) हैं जिन्होंने चाइना ओपन का खिताब जीता है।
  • इनसे पूर्व वर्ष 2014 में श्रीकांत किदाम्बी एवं साइना नेहवाल ने इस प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला वर्ग का खिताब जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwfbadminton.com/results/2471/thaihot-china-open/podium
http://bwfbadminton.com/2016/11/19/scintillating-sindhu-into-final-thaihot-china-open-2016-day-5/
http://www.hindustantimes.com/other-sports/pv-sindhu-vs-sun-yu-china-open-final-badminton-live-scores/story-VNnIJUZIUQ9MQdtFIOz9vO.html