तूतीकोरिन हिंसा की जांच हेतु एक सदस्यीय जांच आयोग गठित

प्रश्न-हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन हिंसा की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया?
(a) न्यायमूर्ति अरुणा जगदीसन
(b) न्यायमूर्ति टी. राघवन
(c) न्यायमूर्ति एस. रामालिंगम
(d) न्यायमूर्ति पी. रामलिंगम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2018 को तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन हिंसा की जांच हेतु मद्रास उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया।
  • गौरतलब है कि 22 मई, 2018 को प्रदूषण संबंधी कथित मुद्दे को लेकर तूतीकोरिन में वेदांता स्टरलाइट कॉपर प्लांट इकाई को स्थायी रूप से बंद करने को लेकर हुए हिसंक प्रदर्शन में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

संबंधित लिंक
https://www.ndtv.com/tamil-nadu-news/anti-sterlite-protest-tamil-nadu-appoints-former-judge-to-head-inquiry-on-tuticorin-violence-1856352
https://www.indiatoday.in/india/story/controversial-judge-aruna-jagadeesan-to-probe-tuticorin-violence-1239923-2018-05-23