डेविस कप इतिहास में सर्वाधिक युगल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

प्रश्न-हाल ही में डेविस कप, 2018 के एशिया ओसेनिया जोन-ग्रुप 1 के मुकाबले संपन्न हुए। इस दौरान कौन डेविस कप इतिहास में सर्वाधिक युगल खिताब जीतने वाला खिलाड़ी बना?
(a) महेश भूपति
(b) रामकुमार रामनाथन
(c) लिएंडर पेस
(d) प्रजनेश गुणेश्वरन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस ने डेविस कप युगल मुकाबलों की 43वीं जीत दर्ज कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। (7 अप्रैल, 2018)
  • इससे पूर्व पेस डेविस कप में सर्वाधिक युगल मुकाबले जीतने के मामले में इटली के निकोला पीट्रांजेली के साथ बराबरी (42 बार) पर थे।
  • पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने चीन के मो जिन गोंग और झांग जी की जोड़ी को पराजित किया।
  • इसके बाद भारत ने अपने दोनों रिवर्स एकल मुकाबले जीतकर एशिया-ओसेनिया -ग्रुप 1 का मुकाबला 3-2 से जीत लिया।
  • इस जीत से भारत ने लगातार पांचवें वर्ष डेविस कप के विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह बना ली।
  • उल्लेखनीय है कि पेस ने 1990 में जीशान अली के साथ डेविस कप में पदार्पण किया था।
  • 6-8 अप्रैल, 2018 के मध्य डेविस कप के र्क्वाटर फाइनल मुकाबले भी संपन्न हुए।
  • फ्रांस, स्पेन, क्रोएशिया एवं अमेरिका ने सेमीफाइनल (14-16 दिसंबर, 2018) में स्थान बनाया।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/tennis/davis-cup-paes-creates-world-record-in-indias-stunning-comeback-win/article23464022.ece
https://www.daviscup.com/en/draws-results/world-group.aspx