डेविड वॉर्नर

David Warner

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले ही दिन प्रथम सत्र में शतक लगाने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज कौन बने?
(a) मैट रेनशॉ
(b) डेविड वॉर्नर
(c) उस्मान ख्वाजा
(d) स्टीव स्मिथ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन पहले ही सत्र में शतक (वॉर्नर का 18वां टेस्ट शतक) लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई एवं विश्व के पांचवें खिलाड़ी बने।
  • पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट शृंखला के तीसरे एवं अंतिम मैच के प्रथम दिन, सिडनी क्रिकेट ग्राउंट (ऑस्ट्रेलिया)। (3 जनवरी, 2017)
  • वॉर्नर से पूर्व पाकिस्तान के माजिद खान ने 1976 में पहले सत्र में शतक लगाया था।
  • स्थल-कराची, न्यूजीलैंड के विरुद्ध।
  • टेस्ट क्रिकेट के पहले ही सत्र में शतक लगाने वाले विश्व के पांच बल्लेबाज
    1. विक्टर ट्रंपर (1902) बनाम इंग्लैंड (मैनचेस्टर)
    2. चार्ल्स मेकार्टनी (1926) बनाम इंग्लैंड (लीड्स)
    3. सर डॉन ब्रैडमैन (1930) बनाम इंग्लैंड (लीड्स)
    4. माजिद खान (1976) बनाम न्यूजीलैंड (कराची)
    5. डेविड वॉर्नर (2017) बनाम पाकिस्तान (सिडनी)
  • वॉर्नर के अतिरिक्त अन्य कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी धरती पर यह कारनामा नहीं कर सका है।

संबंधित तथ्य
https://www.theguardian.com/sport/2017/jan/03/david-warner-smashes-century-before-lunch-at-the-scg-third-test
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/australia-vs-pakistan-3rd-test-david-warner-becomes-first-to-score-hundred-before-lunch-in-australia-4456535/
http://www.cricket.com.au/news/david-warner-innings-day-one-scg-sydney-third-test-australia-pakistan-video-highlights/2017-01-03