डेटा संरक्षण फ्रेमवर्क पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट

प्रश्न-हाल ही में किसकी अध्यक्षता में गठित डेटा संरक्षण फ्रेमवर्क पर विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी?
(a) न्यायमूर्ति आर.के. अग्रवाल
(b) न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्ण
(c) न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर
(d) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2018 को न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में गठित डेटा संरक्षण फ्रेमवर्क पर विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए जुलाई, 2017 में इस विशेषज्ञ समिति का गठन किया था।
  • इस समिति ने व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा हेतु उपाय सुझाए हैं।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/justice-bn-srikrishna-to-head-committee-for-data-protection-framework/articleshow/59866006.cms
https://naidunia.jagran.com/national-justice-bn-srikrishna-committee-submits-data-protection-report-1921341
https://www.indiatoday.in/india/story/justice-bn-srikrishna-report-data-protection-1298076-2018-07-27