डीएसी द्वारा सैन्य उपकरणों के खरीद को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में कितने करोड़ रुपये के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई?
(a) 9100 करोड़ रुपये
(b) 7800 करोड़ रुपये
(c) 8000 करोड़ रुपये
(d) 5000 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितम्बर, 2018 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में डीएसी (रक्षा खरीद परिषद) की बैठक संपन्न हुई।
  • इस बैठक में रक्षा बलों के लिए लगभग 9100 करोड़ रुपये मूल्य के उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई।
  • स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ‘खरीद (भारतीय)’ श्रेणी तहत आकाश मिसाइल प्रणाली के दो रेजिमेंटों की खरीददारी को मंजूरी दी गई है।
  • जिस मिसाइल को खरीदा जाना है, वह पहले शामिल की जा चुकी आकाश मिसाइलों का उन्नत वर्जन है।
  • साथ ही डीएसी ने T-90 टैंकों के लिए व्यक्तिगत अंतर्जलीय श्वास उपकरण (IWBAI) का डिजाइन एवं विकास करने को भी मंजूरी प्रदान किया।
  • डीएसी ने T-90 टैंक की निर्देशित (Guided) हथियार प्रणाली के लिए रक्षा उपकरण के डिजाइन एवं विकास करने को भी स्वीकृति प्रदान किया।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183528