टी10 क्रिकेट लीग, 2017

T10 Cricket League

प्रश्न-हाल ही में शारजाह में संपन्न पहले टी10 क्रिकेट लीग का खिताब किसने जीता?
(a) पंजाबी लीजेंड्स
(b) केरला किंग्स
(c) पख्तून
(d) मराठा अरबियन्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • पहली टी10 क्रिकेट लीग शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न। (14-17 दिसंबर, 2017)
  • 17 दिसंबर, 2017 को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में केरला किंग्स ने पंजाबी लीजेंड्स को 8 विकेट से हराकर पहले टी10 क्रिकेट लीग का खिताब जीता।
  • मैन ऑफ द मैच-इयॉन मार्गन (केरला किंग्स)।
  • केरला किंग्स टीम के आइकॉन प्लेयर और कप्तान इयॉन मोर्गन और पंजाबी लीजेंड्स टीम के आइकॉन प्लेयर और कप्तान शोएब मलिक थे।
  • पख्तून की तरफ से खेलते हुए शाहिद अफरीदी ने शृंखला की पहली हैट्रिक मराठा अरेबियंस के विरूद्ध अपने पहले ओवर में पूरी की।
  • इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।
  • इस लीग की स्थापना बिजनेस टाइकून नवाब शाहताज शाजी उल मूल्क ने की है जो इस लीग के चेयरमैन के साथ ही मुल्क होल्डिंग्स के चैयरमैन भी हैं।
  • इस लीग के अध्यक्ष एआरवाई ग्रुप के मालिक और मीडिया मुगल सलमान इकबाल हैं।
  • यह लीग टी10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा शुरू की गयी है।
  • इस लीग का स्वामित्व भी टी 10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के पास है।
  • अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस लीग को स्वीकृति प्राप्त है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहली टी-10 फॉर्मेट की अनुमोदित लीग है।

संबंधित लिंक
https://cricket.yahoo.com/news/t10-cricket-league-5-reasons-142201800.html
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1129280.html
http://www.timesnownews.com/sports/article/t10-cricket-league-sharjah-complete-schedule-time-in-ist-squads-venue-live-streaming/167603